आप सभी अभिभावकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा आरटीई के तहत आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है, अब आप आरटीई के तहत अपने बच्चों का निजी विद्यालय में फ्री एडमिशन करवाने के लिए 29 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। अपने बच्चों का एडिशन किसी प्राइवेट स्कूल में आरटीई के तहत निःशुल्क करवाने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होगा। आरटीई के तहत आवेदन की संपूर्ण जानकारी हमारे आज के इस लेख में उल्लेखित है।
आरटीई योजना राजस्थान
निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत आप किसी भी गैर सरकारी विद्यालय में अपने बच्चों का एडमिशन बिल्कुल निःशुल्क करवा सकते हैं। शिक्षा विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2010 को इस अधिनियम को लागू किया गया था जिसके अंतर्गत सभी गैर सरकारी विद्यालय में एंट्री लेवल की कक्षा में 25% सीटें दुर्बल व असुविधाग्रस्त समूह के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवानी होगी।
आरटीई के लिए आवश्यक दस्तावेज
इसमें आवेदन करने के लिए बालक की फोटो, आधार कार्ड, अभिभावक का आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, अनाथ होने की स्थिति में अनाथालय प्रमाण पत्र, विकलांग होने पर विकलांगता प्रमाण पत्र, माता-पिता एड्स या एचआईवी से पीड़ित होने पर डायग्नोस्टिक सेंटर रिपोर्ट आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
Rajasthan RTE Online Form
- आवेदन करने के लिये सर्वप्रथम आपको आरटीई की आधिकारिक वेबसाइट www.rajpsp.nic.in पर जाना है।
- अब आपके सामने राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशक वेबसाइट का आधिकारिक वेब पेज ओपन होगा।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है।
- नीचे की तरफ स्क्रोल करते ही क्विक लिंक्स के सेक्शन में आपको ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब आपको ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर जाना है।
- आवेदन के ऑप्शन पर जाते ही आपके सामने एक नया वेब पेज ओपन होगा।
- यहाँ पर नीचे की तरफ आपको ऑनलाइन आवेदन करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर जाए।
- इसके बाद आपके सामने निःशुल्क शिक्षा से संबंधित जानकारी दिखाई देगी जिन्हें पढ़ कर नीचे दिए गए बॉक्स पर राइट मार्क करके आगे बढ़े।
- अब आपको आपके बालक की सामान्य जानकारियां दर्ज करके पात्रता की जांच करनी है तथा आगे बढ़ाना है।
- इसके बाद आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारियां जैसे की बच्चे का नाम, धर्म, आधार संख्या, माता-पिता का नाम, जन आधार संख्या, माता-पिता की आधार संख्या, संरक्षक के जन आधार, व्यक्तिगत पहचान संख्या, माता-पिता का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी है।
- इसके बाद आपको आपके जिले, तहसील, ग्राम पंचायत तथा इसके बाद गाँव का चयन कर पिन कोड दर्ज करना है।
- अब आपकों आपके बच्चे की फोटो इस आवेदन फॉर्म में अपलोड करनी है।
- इसके बाद मूल निवास, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि को स्कैन करके अपलोड करना है।
- अब कैप्चा कोड एंटर करके सबमिट कर देना है।
- सामान्य जानकारी दर्ज करने के बाद आपको स्कूल का चयन करना है तथा जानकारी को दर्ज करने के बाद उसको सबमिट कर देना है।
- अंत में आपके द्वारा चुने गए विद्यालयों में से विद्यालयों की प्राथमिकता सूची का चयन करना है।
- अंत में आपको इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
उपरोक्त प्रक्रिया का अनुसरण करके आप भी बहुत ही आसानी से आरटीआई योजना में अपने बच्चों के आवेदन कर सकते हैं।
तकनीकी शिक्षा के लिए Free Laptop Yojana 2024 शुरू, मुफ़्त लैपटॉप के लिए ऐसे करे आवेदन।
Rajasthan RTE Form 2024-25 Date
आरटीई आवेदन तिथि | 3 अप्रैल 2024 से 29 अप्रैल 2024 |
दस्तावेज अपलोड | 3 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024 तक |
विद्यार्थी वरीयता क्रम निर्धारण | 1 मई 2024 |
रिपोर्टिंग करने की तिथि | 1 से 8 मई 2024 तक |
विद्यालय द्वारा आवेदन की जाँच | 1 मई से 15 मई तक |
दस्तावेज संशोधन | 1 से 21 मई तक |
Note :- आरटीई द्वारा विद्यार्थियों का चयन दो चरणों में किया जायेगा जिनमे पहला चरण 1 जुलाई 2024 से 25 जुलाई 2024 तक तथा दूसरा चरण 26 जुलाई से 16 अगस्त तक संचालित होगा। इसके अलावा इसके अंतर्गत सशुल्क प्रवेश प्रक्रिया 17 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक संचालित होगी।