भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की आर्थिक ज़रूरतों को पूर्ण करने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गईं। इस योजना में खाता खुलवाने वाले लोगों को कई विशेष सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं जिनमें स्वास्थ्य बीमा से लेकर कम ब्याज दर पर लोन देना शामिल हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको PM Jandhan Yojana New Payment 2024 के बारे में पूरी जानकारी सरल तरीक़े से देने जा रहे हैं, अतः लेख को पूरा ज़रूर पढ़ें।
प्रदानमंत्री जन धन योजना
प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत वर्ष 2014 में 15 अगस्त को की गई थी। यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत विश्व स्तर पर सबसे बड़ी वित्तीय योजनाओं में से एक हैं। इस योजना के अन्तर्गत विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उचित वित्तीय लाभ उपलब्ध करवाने का उद्देश्य रखा गया हैं। देश में बैंकिंग सुविधाओं की सार्वभौमिक पहुँच को बiढ़ावा देने में इस योजना का महत्वपूर्ण योगदान हैं। इस योजना में 50% से भी अधिक खाते महिलाओं के हैं जिससे देश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता हैं।
अब तक इस योजना में करोड़ों की संख्या में खाते खोले जा चुके हैं जिनके माध्यम से नागरिकों को कई लाभ दिये जा रहे हैं। इस योजना में दिये जाने वाले कुछ मुख्य लाभों की जानकारी नीचे सूची के अंर्तगत बतायें जा रहे हैं।
पीएम जन धन योजना के लाभ
- जन धन योजना के खाता धारकों को 1 लाख तक का दुर्घटना बीमा तथा 30,000 रुपए तक का आर्थिक अनुदान खाता धारक का आकस्मिक निधन होने पर प्रदान किया जाता हैं।
- 2018 के बाद योजना में खाता खुलवाने वाले लोगों को 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जा रहा है।
- जन धन योजना में खाता खुलवाने पर जमा करवाई गई राशि पर ब्याज प्रदान किया जाता हैं।
- खाता धारक को किसी अप्रत्याशित ज़रूरत के लिए 10000 रुपए तक का लोन न्यूनतम काग़ज़ी कार्यवाही के दिया जाता हैं।
- इस योजना में कोई भी व्यक्ति खाता खुलवा सकता हैं जिसके लिए उसे खाता चालू रखने का कोई मेंटेनेंस चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
- जन धन खाता धारक को बैंक की तरफ़ से Rupay Card भी दिया जाता हैं जिसका उपयोग व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कर सकता हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए संचालित इस प्रकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के लिए हमारे व्हाट्सप्प चैनल पर विजिट करे।
भारत सरकार की Sukanya Samriddhi Account Yojana 2024 में अभी करें आवेदन, बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्चा देगी सरकार
PMJDY में खाता खोलने के लिए ज़रूरी दस्तावेज तथा जानकारी
प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता खुलवाने के लिए व्यक्ति को सिर्फ़ आधार कार्ड की ज़रूरत होती हैं। आधार कार्ड न होने की स्थिति में पैन कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि से भी खाता खुलवाया जा सकता हैं। इस योजना में खाता खुलवाने के लिए आवेदक की उम्र 10 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 10 वर्ष से कम आयु के आवेदक अपने अभिभावकों के बैंक खाते के साथ अपना एक जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
जन धन योजना में खाता खोलने की प्रक्रिया
- प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता खोलने की प्रक्रिया पूर्णतः ऑफलाइन तरीक़े से रखी गई हैं।
- सबसे पहले अपने नज़दीकी बैंक की शाखा में जायें जहां से आप PMJDY योजना में खाता खुलवाना चाहते हैं।
- आप अपने नज़दीकी ग्राहक सेवा केंद्र से भी जन धन खाता खुलवा सकते हैं।
- शाखा में जाने के बाद बैंक से जन धन योजना के बारे में वर्तमान की लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करें।
- इसके बाद योजना में नया खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करके इसे भरें।
- इस आवेदन पत्र के साथ अपना आधार कार्ड की फ़ोटोकॉपी संलग्न करें तथा बैंक शाखा में ही जमा करवा दे।
- अब बैंक शाखा द्वारा जन धन योजना में आपका ऑनलाइन खाता खोला जाएगा तथा आपके फिंगर प्रिंट तथा फोटो ली जायेगी।
- इसके बाद आपको जन धन योजना की बैंक खाता पासबुक प्रदान कर दी जाएगी।
बैंक द्वारा खाता खुलने के बाद आप बैंक से ही इस खाते के लिए ATM कार्ड लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको एक फॉर्म भर के सबमिट करवाना होता है। फॉर्म सबमिट करवाने के बाद 15 से 20 दिन के अंदर ATM Rupay Card आपको डाक द्वारा उपलब्ध करवा दिया जाता हैं। इस प्रक्रिया द्वारा आप प्रधान मंत्री जन धन योजना में अपना खाता खुलवा सकते हैं और इस योजना के लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
हमारे द्वारा टेलीग्राम चैनल के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी प्रदान की जाती है आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करके इनकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।