PM Ujjwala Yojana List 2024: सरकार दे रही मुफ़्त में गैस सिलेंडर और सब्सिडी, जल्दी ले योजना का लाभ

देश में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को LPG गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का संचालन किया गया। इस योजना के माध्यम से ज़रूरतमंद लोगों को मुफ़्त में रसोई गैस सिलेंडर तथा गैस कनेक्शन दिया जा रहा हैं। पीएम उज्ज्वला योजना में फ्री सिलिंडर लेने के लिए सरकार द्वारा रखी गई पात्रता शर्तें, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि सभी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ते रहे।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में की गई थी। इस योजना को चालू करने के सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण तथा शहरी इलाक़ों में रह रहे ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब हैं उन्हें रसोई गैस कनेक्शन तथा मुफ़्त सिलेंडर उपलब्ध करवाना हैं। इस योजना के माध्यम से चूल्हे के धुएँ से महिलाओं के स्वास्थ्य पर हो रहे विपरीत प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी।

पीएम उज्जवला योजना का मुख्य नोडल मंत्रालय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय हैं। उज्ज्वला योजना की शुरुआत के समय यह उद्देश्य रखा गया था कि सन् 2020 तक 8 करोड़ महिलाओं को इसका लाभ प्रदान किया जाए। लेकिन इस योजना के माध्यम से सन् 2019 में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया गया था।

वर्तमान में 10.30 करोड़ से भी अधिक महिलाओं को योजना के अंतर्गत लाभ पहुँचाया जा रहा हैं। इस योजना के अंतर्गत दिये जाने वाले लाभ नीचे बतायें जा रहे हैं।

उज्ज्वला योजना के लाभ

  • इस योजना के अन्तर्गत देश के ऐसे परिवार जो BPL श्रेणी में आते हैं उन्हें गैस सिलेंडर भरवाने पर सरकार की तरफ़ से सब्सिडी प्रदान की जाती हैं।
  • ऐसे परिवार जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं हैं उन्हें नया कनेक्शन लेने के लिए सरकार 1600 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं।
  • योजना में जिस महिला के नाम से गैस कनेक्शन या सिलेंडर लिया जाता हैं, योजना में दिये जाने वाले लाभ का पैसा सीधे उसके बैंक खाते में DBT माध्यम से ट्रांसफ़र किया जाता हैं।
  • इस योजना में नये गैस कनेक्शन के साथ पहला गैस सिलेंडर मुफ़्त दिया जाता हैं।

योजना की पात्रता

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा जिनके परिवार BPL (Below Poverty Line) श्रेणी के अन्तर्गत आते है। इसमें मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों की संख्या अधिक हैं। इस योजना के ज़रिए एक राशन कार्ड पर सिर्फ़ एक महिला को ही लाभ प्रदान किया जा सकता हैं। एक से अधिक सिलिंडर के लिए परिवार राशन कार्ड भी अलग अलग होना चाहिए।

इस योजना में नया कनेक्शन लेने वाले परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यधिक कमजोर होने पर उन्हें EMI की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती हैं। PMUY में आवेदन करने के लिए इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया तथा ज़रूरी दस्ताएवज़ों की जानकारी नीचे बताई जा रही हैं।

डॉक्युमेंट्स

PMUY योजना में आवेदन करने के लिए महिला के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास तथा जाति प्रमाण पत्र, महिला के पति या या स्वयं का (यदि महिला किसी सरकारी या निजी सेवा में कार्यरत हो) आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, मोबाइल नंबर तथा बैंक की खाता पासबुक की आवश्यकता होती हैं।

अगर आपका राशन कार्ड खो गया हैं तो अब आप मात्र कुछ ही मिनट में अपना ई राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

PM Ujjwala Yojana KVC Form Download

उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए इसमें KYC करवाना अनिवार्य हैं। आप नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से KYC फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद इस फॉर्म को भर कर संबंधित गैस एजेंसी के पास जमा करवा दे। इसके बाद आपकी केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

PM Ujjwala Yojana KVC Form

PMUY List

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के बाद इसमें चयनित महिलाओं की सूची ऑनलाइन माध्यम से सार्वजनिक की जाती हैं। आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने राज्य, ज़िले तथा ब्लॉक का चयन करके लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। लिस्ट में नाम आने के बाद ही योजना का लाभ आपको मिल सकेगा। सरकार द्वारा संचालित की जा रही अन्य योजनाओं के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करे।

उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन करने के लिए आप उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • इस वेबसाइट पर आप Apply for New Ujjwala 2.0 Connection के विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद आपके सामने योजना में रजिस्टर्ड गैस कंपनी की लिस्ट आ जाएगी।
  • आप जिस कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं उसे चुने।
  • इसके बाद आप उस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाएँगे जहां से आप इस योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह आवेदन आप सीधे गैस एजेंसी पर जाकर भी कर सकते हैं। इस योजना का लाभ आपको तभी प्राप्त होगा जब आप गैस कंपनी के पास अपनी KYC प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।

उज्ज्वला योजना की संपूर्ण आधिकारिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें। समय-समय पर इस योजना में बदलाव होते रहते हैं। अतः आपसे निवेदन हैं कि योजना में आवेदन करने से पहले इसकी वर्तमान जानकारी प्राप्त कर ले। इसके लिए आप ऑनलाइन जानकारी ले सकते हैं या फिर अपने नज़दीकी ई मित्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

धन्यवाद! इस तरह की अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए हमारी वेबसाइट के अन्य लेख पढ़ने ना भूले, तथा आप इस प्रकार की अन्य योजनाओं की जानकारी हमारे व्हाट्सप्प चैनल से भी प्राप्त कर सकते है।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a comment