अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना हुआ आसान! सरकार देगी संस्था की फ़ीस। आज हम आपको सरकार द्वारा जारी अनुप्रति योजना की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से सरकार विद्यार्थियों को कोचिंग करें के लिए फ़ीस तथा परीक्षा में पास होने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही हैं। इस योजना में किन विद्यार्थियों को लाभ दिया जा रहा हैं तथा इसकी आवेदन प्रक्रिया आदि की संपूर्ण एवं स्पष्ट जानकारी के लिए हमारे लेख को पूरा ज़रूर पढ़े।
अनुप्रति योजना
अनुप्रति योजना राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना हैं। छात्र कल्याण में यह अब तक की सबसे शानदार योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना हैं। इसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उचित सहायता देकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इसमें विद्यालयी शिक्षा के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को कोचिंग की फ़ीस, हॉस्टल आदि के लिए अनुदान दिया जाता हैं।
राजस्थान सरकार की अनुप्रति योजना को चालू करने को लेकर सरकार के कई उद्देश्य हैं। योजना के कुछ मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं-
योजना का उद्देश्य
- अनुप्रति योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा के उचित अवसर उपलब्ध करवाना हैं।
- तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ने में मदद करना।
- ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बच्चों को राज्य तथा देश की सेवा के लिए सिविल सेवा की तैयारी करने हेतु प्रोत्साहन देना।
- आर्थिक रूप से समाज के पिछड़े वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने जिससे उनके जीवन का स्तर में सुधार करना।
- धन की कमी के कारण पीछे रह रही होनहार प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौक़ा देना।
ऐसे भरना होगा अनुप्रति कोचिंग योजना का ऑनलाइन फ़ार्म, पूरी प्रक्रिया देखें
योजना का लाभ
राजस्थान अनुप्रति योजना में कक्षा 12 के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा, RAS, तकनीकी क्षेत्र की परीक्षाओं जैसे IIT, IIM तथा मेडिकल क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक विद्यार्थियों को आर्थिक अनुदान दिया जायेगा।
इसमें विद्यार्थी को परीक्षा की तैयारी करने के लिए योजना में पंजीकृत कोचिंग संस्थानों से कोचिंग लेने के लिए कोर्स की संपूर्ण फ़ीस दी जाएगी। यह फ़ीस कोचिंग संस्थान के खाते में भेजी जाएगी। इसके साथ ही लाभार्थी को रहने के लिए 40,000/- रुपए तक की आर्थिक सहायता भी सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी।
अनुप्रति योजना में विद्यार्थी को राज्य तथा संघ द्वारा प्रायोजित प्रशासनिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अलग-अलग चरणों में पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाती हैं। इस पुरस्कार राशि के वितरण की जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से बताई जा रही हैं-
अनुप्रति योजना पुरस्कार राशि
परीक्षा | राज्य प्रायोजित प्रशासनिक परीक्षा RPSC | संघ प्रायोजित प्रशासनिक परीक्षा UPSC |
प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर | 25,000/- | 65,000/- |
मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर | 20,000/- | 30,000/- |
साक्षात्कार या अंतिम रूप से चयनित होने पर | 5,000/- | 5,000/- |
तकनीकी शिक्षा के लिए मिलेंगे मुफ़्त लैपटॉप, Free Laptop Yojana 2024 में ऐसे करें आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- अनुप्रति योजना का लाभ राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों को दिया जा रहा हैं।
- सामान्य वर्ग के ऐसे परिवार जो BPL कार्ड धारक हैं, उनके बच्चे भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
- इसके लिए बच्चे के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक विद्यार्थी के कक्षा 12 में कम से कम 60% अंक हों आवश्यक हैं।
सरकार द्वारा संचालित इस प्रकार की अन्य योजनाओं की जानकारी आप हमारे व्हाट्सप्प चैनल से प्राप्त कर सकते है।
Anuprati Coaching Yojana Online Apply
राजस्थान सरकार की अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ लेने के लिए आप Rajasthan SSO Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए SSO पोर्टल पर लोग इन करें तथा स्कीम्स अनुप्रति योजना के लिए आवेदन फ़ार्म भरकर दस्तावेज़ो सहित सबमिट कर दे। इसके सरकार द्वारा योजना में चयनित लाभार्थियों की लिस्ट जारी की जाती है। यह लिस्ट भी राजस्थान एसएसओ पर ही अपलोड की जाती हैं।
इस लिस्ट में आपका नाम तथा आपने जिस क्षेत्र की परीक्षा के लिए आवेदन किया तथा उसके लिए आवंटित कोचिंग संस्थान का नाम भी दिया हुआ रहेगा। इसके बाद संबंधित संस्थान में व्यक्तिगत रूप से जाकर एडमिशन करवाना होगा। एडमिशन के समय संस्था के पास भी उनके संस्था के लिए आवंटित विद्यार्थियों की सूची दी हुई रहती हैं। इस सूची में अपना नाम चेक करवायें तथा इसके बाद अपनी एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण करें।
सरकार द्वारा संचालित की जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करे।
ध्यान रहें:- अनुप्रति योजना के माध्यम से प्रवेश लेने पर संबंधित संस्था द्वारा आपसे फ़ीस से संबंधित किसी तरह के पैसे नहीं लिये जाते हैं। अगर कोई संस्था ऐसा कार्य करती हैं तो आप इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।