Internship Yojana 2024 Launch: सरकार की युवाओं को नई सौगात, 1 करोड़ युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप का मौका

नमस्कार दोस्तों! केंद्र सरकार ने 2024 की बजट घोषणा में युवाओं को एक ओर शानदार अवसर प्रदान कर दिया है। सरकार ने इस बजट में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने की घोषणा की है। इस इंटर्नशिप योजना का लाभ आप कैसे प्राप्त कर सकते है तथा इसमें क्या-क्या लाभ प्रदान किए जायेंगे आदि की सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा आज के इस लेख में दी गई है। यदि आप भी इस योजना की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

इंटर्नशिप योजना 2024

संसद में केन्द्रीय बजट 2024-25 की घोषणा के समय श्रीमती निर्मला सीता रमण ने इस योजना की घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से सरकार आगामी 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करेगी। यह इंटर्नशिप युवाओं को देश की 500 शीर्ष कंपनियों में करवाई जाएगी जिससे युवा आगे चलकर किसी अच्छे प्लेटफॉर्म पर कार्य कर सके। इस इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 12 माह के वास्तविक कारोबारी महोल से परिचित करवाया जाएगा जिससे उन्हे भविष्य में किसी भी कंपनी में कार्य करने में परेशानियों का सामन अन करना पड़ें।

इसके साथ ही इस इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 5 हजार रुपये का मासिक भत्ता प्रदान किया जाएगा। इस भत्ते से युवाओं को इंटर्नशिप कार्यकाल के दौरान किसी दूसरे पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा। इंटर्नशिप के अंत में युवाओं को 6 हजार रुपये की एकमुश्त राशि भी प्रदान की जाएगी जिसका उपयोग वह कार्य सर्च करने व उस समय के दौरान अन्य कार्यों के लिए कर सकेंगे।

इंटर्नशिप डिटेल्स

लेख का नाम Internship Yojana 2024 Launch
योजना का नाम युवा इंटर्नशिप योजना
घोषणाकेंद्र सरकार
बजट वर्ष 2024-25
लाभार्थी युवा1 करोड़
लाभ इंटर्नशिप के साथ 5 हजार मासिक भत्ता
इंटर्नशिप डिटेल्स

इस योजना में युवा जिनकी आयु 20 से 24 वर्ष के मध्य है भाग ले सकते है तथा अपने भविष्य के लिए एक वर्ष का इंटर्नशिप अनुभव प्राप्त कर सकते है। यह इंटर्नशिप अनुभव युवाओं को आगे किसी भी बड़ी कंपनी में कार्य करने में सहायक होगा।

Internship Yojana

सरकार ने इस योजना के लिए अभी तक किसी भी प्रकार के निश्चित मापदंडों को निर्धारित नहीं किया है। सरकार द्वारा इस योजना के लिए जल्द ही एक रणनीति तैयार की जाएगी तथा इसके बाद इस लागू किया जाएगा। योजना के पूर्ण रूप से संचालित होने के बाद युवा इस योजना में आवेदन कर इंटर्नशिप का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना इंटर्नशिप में कुल लागत का 10% युवा लाभ उठा पायेंगे।

सरकार द्वारा इस योजना के लिए बजट में 2 लाख करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। इस राशि का लाभ इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को मानदेय के रूप में प्रदान किया जाएगा। सरकार द्वारा जल्द ही इस योजना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जिसके बाद युवा कंपनी में कार्य करने का कौशल प्राप्त कर सकेंगे।

आवेदन प्रक्रिया

जैसा की आप सभी को पता ही है की सरकार द्वारा हाल ही में इस योजना की घोषणा की गई है इसलिए अभी इस योजन के आवेदन फॉर्म प्रारंभ नहीं हुए है। सरकार द्वारा अभी इस योजना की रूपरेखा तैयार की गई है जिसके आधार पर कार्य करके इसे जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। योजना के प्रारंभ होने के बाद आप ऑनलाइन माध्यम से इस योजना में आवेदन कर पायेंगे।

आवेदन करने वाले सभी युवाओं में से सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर ही युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित युवाओं को देश की प्रमुख शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप का लाभ प्रदान किया जाएगा जिससे युवाओ को कार्य कौशल प्राप्त होगा। कार्यकौशल के साथ युवाओं को प्रतिमाह 5,000/- रुपए का मानदेय तथा 6,000/- रुपये की एकमुश्त सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a comment