Jal Jeevan Mission Yojana List Check: पानी की टंकी पर किसे मिली नौकरी? यहाँ से देखे लिस्ट

जल जीवन मिशन भर्ती में आवेदन करने वालों के लिए ख़ुशख़बरी! सरकार ने जारी की चयनित लाभार्थियों की लिस्ट। हाल ही में हमारे देश के शक्ति मंत्रालय द्वारा जल जीवन मिशन भर्ती योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो चुकी हैं। अगर आपने भी जल जीवन योजना के अन्तर्गत आवेदन किया था तो इस लेख में दी गई प्रक्रिया द्वारा Jal Jeevan Mission Yojana List Check कर सकते हैं।

Jal Jeevan Mission Yojana List Check
Jal Jeevan Mission Yojana List Check

जल जीवन मिशन भर्ती

जल जीवन मिशन भर्ती की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सन् 2019 में की गई। इस योजना के अन्तर्गत भारत के प्रत्येक दूरस्थ गाँव तथा इलाक़ों को जल की कमी से राहत दिलवाने का उद्देश्य रखा गया हैं। इसमें गाँव तथा ढाणी के प्रत्येक घर को नल तथा पाइप द्वारा पानी की टंकी से जल की आपूर्ति करवाने का लक्ष्य रखा गया हैं।

जल जीवन मिशन भर्ती के अन्तर्गत पानी की टंकी की देखबाल तथा रख रखाव के लिए योग्य व्यक्तियों के आवेदन लिये गये थे। हाल ही में उन आवेदकों में से चुने गये उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई हैं। इस लिस्ट को जल जीवन मिशन भर्ती की वेबसाइट पर अपलोड किया गया हैं। चयनित व्यक्तियों की लिस्ट में अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई हैं।

Jal Jeevan Mission Bharti List

जल जीवन मिशन भर्ती में वाटर टेस्टिंग, हेल्पर, प्लमर, फील्ड वर्कर, इलेक्ट्रीशियन तथा पम्प ऑपरेटर आदि पदो के लिये आवेदन लिये गये थे। आप जल जीवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने गाँव तथा ब्लॉक की लिस्ट सर्च करके इन सभी पदो की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

JJM LIST

जल जीवन मिशन भर्ती की लिस्ट देखने के लिए नीचे दिये गये निर्देशों का पालन करें-

  • सबसे पहले जल जीवन मिशन भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट को www.jaljeevanmission.gov.in ओपन करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर की तरफ़ DASHBOARD के ऑप्शन को दबाये।
JJM LIST
JJM LIST
  • अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी।
  • इस विंडो के राइट साइड में Citizen Corner के साथ दिये गये सर्च बॉक्स में अपना राज्य तथा ज़िला सर्च करके सेलेक्ट करें।
Jal Jeevan Mission List
Jal Jeevan Mission List
  • इसके बाद दोबारा उसी बॉक्स में आपका गाँव या पंचायत सर्च करें।
  • सर्च करते समय ही आपको नीचे एक लिस्ट दिखाई देगी।
  • इस लिस्ट में आपका ब्लॉक, पंचायत तथा गाँव का नाम दिखाई देगा।
  • इस लिस्ट में अपने गाँव के नाम को सेलेक्ट करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके गाँव से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई होगी।
  • आपके गाँव की जनसंख्या, वर्तमान में जारी योजनाएँ, नक़्शा तथा अन्य अतिमहत्वपूर्ण जानकारी आप यहाँ देख सकते है।
  • इसी पेज पर नीचे आपको Operation & maintenance staff की लिस्ट दिखेगी।
Jal Jeevan Bharti List
Jal Jeevan Bharti List
  • इसी लिस्ट में जल जीवन मिशन भर्ती के अन्तर्गत आपके एरिया में चुने गये कैंडिडेट का नाम दिखाई देगा।
  • फ़िलहाल यह लिस्ट पूरी तरह से अपडेट नहीं हुई हैं अतः बहुत से गावों के लिए यहाँ Data not available लिखा हुआ दिखाई दे रहा हैं।
  • सरकार द्वारा यह डेटा जल्दी ही जारी किया जाएगा।
  • अगर आपके एरिया के लिए भी डेटा उपलब्ध नहीं बता रहा है तो आप समय-समय पर यह लिस्ट चेक करते रहे।

इस आसान प्रक्रिया द्वारा आप Jal Jeevan Mission Yojana List Check कर सकते हैं।

महिलाओं को मिलेंगे फ्री स्मार्टफोन Free Smartphone Yojana में, ऐसे देखें लिस्ट

JJM Official Website

योजना का नाम Jal Jeevan Mission Bharti
आर्टिकल का नाम Jal Jeevan Mission Yojana List Check
उद्देश्यदूरस्थ इलाक़ों में जल आपूर्ति
वेतन₹6000 – ₹8000
संबंधित मंत्रालय शक्ति मंत्रालय
आधिकारिक वेबसाइटwww.jaljeevanmission.gov.in
लिस्ट चेक करेंjal jeevan mission bharti List
JJM Official Website

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a comment