Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2024: सरकार बालिकाओं को दे रही छात्रवृति, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

नमस्कार साथियों! आज हम आपको बिहार राज्य सरकार द्वारा संचालित एक बहुत ही अच्छी योजना जिसका नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है, की जानकारी प्रदान करेंगे। बिहार राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में 12वीं पास बालिकाओं के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की सम्पूर्ण जानकारी हमारे आज के इस लेख में ऊपलब्ध है, अतः आज के इस लेख को जरूर पढ़ें।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

केंद्र सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, इसी दिशा में कदम बढ़ते हुए बिहार राज्य सरकार द्वारा भी एक नई योजना को प्रारंभ किया गया है। बिहार राज्य सरकार द्वारा 12वीं कक्षा में 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सरकार द्वारा छात्रवृति के तौर पर 25,000/- रुपये की राशि प्रदान की जाती है। बलिकाएं इस योजना में आवेदन कर अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्रवृति प्राप्त कर सकते है।

योजना का लाभ

  • इस योजना से बालिकाओं के शिक्षा स्तर में सुधार होगा।
  • 12वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ने वाली बालिकाओं की संख्या में कमी आएगी।
  • इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
  • महिलाओं तथा बालिकाओं में आत्मनिर्भरता का भाव उत्पन्न होगा।
  • शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी बनेगी जिससे एक मज़बूत राज्य एवं राष्ट्र का निर्माण होगा।

सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से बालिकाओं की कॉलेज फीस से लेकर यूनिफ़ॉर्म तक का सम्पूर्ण खर्च प्रदान किया जाता है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया व इसके लिए आवश्यक योग्यताओं की जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है, यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहती है तो पहले अपनी पात्रता की जाँच अवश्य कार लें।

आवेदन हेतु आवश्यक पात्रताएं

  • इस योजना में सिर्फ बिहार राज्य की स्थाई निवासी बालिकाओं को ही लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • बालिका किसी सरकारी या सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त विद्यालय की नियमित विद्यार्थी होनी चाहिए।
  • बालिका के अभिभावकों में से कोई भी सरकारी कर्मचारी या फिर राजनीतिक पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में राज्य के एक परिवार से अधिकतम 2 बालिकाओं को ही लाभ प्रदान किया जा सकता हैं।
  • किसी भी परिवार की 2 से अधिक बालिकाएँ इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी।
  • आवेदिका बालिका के कक्षा 12 में कम से कम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इस योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी लेख में नीचे दी गई है।

MKUY Details

योजना का नाममुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
संबंधित राज्यबिहार
लाभार्थीमहाविधालय में प्रवेश लेने वाली बालिकाएँ
लाभ25,000/- रुपए की स्कॉलरशिप
आधिकारिक वेबसाइटwww.medhasoft.bih.nic.in
MKUY Details

मकान बनाने के लिए सरकार दे रही 2 लाख रुपए, Hindimosa Awas Yojana List जल्दी करें इस योजना में आवेदन

आवेदन करने हेतु ज़रूरी दस्तावेज

मुख्यमंत्री कन्या यतथान योजना में आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदिक के पास महत्वपूर्ण दसतवेज जैसे की- आवेदिका का आधार कार्ड, अभिभावकों का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, कक्षा 12 की मार्कशीट, मोबाइल नंबर तथा आय प्रमाण पत्र आदि होने आवश्यक है। आवेदन के समय ये सभी दस्तावेज होने बहुत ही आवश्यक है अतः इन्हे आवेदन से पूर्व एकत्रित करके रख लें।

Kanya Utthan Yojana 2024 Online Apply

  • सबसे पहले शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें।
  • इसके बाद अप्लाई फॉर कन्या उत्थान योजना पर जाकर इस योजना का आवेदन फॉर्म ओपन करें।
  • आवेदन फॉर्म में संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें तथा आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करें।
  • सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।

उपरोक्त प्रक्रिया के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से मुख्यमंत्री कानया उत्थान योजना में आवेदन कर सकते है। पंजीकरण के बाद छात्रवृति की राशि सीधे ही आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a comment