PM Kusum Yojana 2024: सोलर पम्प पर मिलेगी 90% सब्सिडी, किसान बिजली बेचकर कमा सकेंगे पैसा

अब खेती के लिए पानी तथा बिजली की समस्या ख़त्म! भारत सरकार दे रही किसानों को फ्री में सोलर पम्प। किसानों को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए भारत सरकार ने PM Kusum Yojana 2024 की शुरुआत की हैं। किन किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा, 2HP, 5HP पम्प के लिए आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई हैं।

PM Kusum Yojana 2024

प्रधानमंत्री कुसुम योजना

किसानों को विद्युत ऊर्जा तथा जल सुरक्षा प्रदान करने के लिए सन् 2019 में प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत की गईं। इस योजना द्वारा किसानों को सोलर पम्प लगवाने हेतु सब्सिडी प्रदान की जाती हैं। यह भारत सरकार की एक फ्लैगशिप योजना हैं। इसके माध्यम से किसानों को अपने खेत में सोलर पम्प लगवाने पर 90% सब्सिडी दी जाती हैं। इसके माध्यम से 35 लाख किसानों के खेत में सोलर पम्प लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं।

किसान सोलर पैनल से प्राप्त अतिरिक्त विद्युत ऊर्जा को सरकारी या ग़ैर सरकारी विभागों में बेचकर मुनाफ़ा कमा सकता हैं। इसके माध्यम से किसान को बिजली के बिल से राहत के साथ-साथ अतिरिक्त आय का श्रौत भी प्राप्त होगा।

पीएम कुसुम योजना का उद्देश्य

  • किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना
  • 35 लाख खेतों में सोलर पम्प लगाना
  • किसानों को खेती बिजली तथा पानी की समस्या से राहत दिलवाना
  • डीज़ल मुक्त खेती को बढ़ावा देना
  • पर्यावरणीय प्रदूषण को कम करना
  • ग़ैरनवीकरणीय ऊर्जा श्रौत के संरक्षण को बढ़ावा देना

पीएम कुसुम योजना का लाभ

घटकसुविधा
घटक (क)इसके अंतर्गत 2 मेगावाट के सौर विद्युत संयंत्रों की स्थापना की जाती हैं।
इससे कुल 10,000 मेगावाट विद्युत ऊर्जा का उत्पादन होगा।
घटक (ख) इसके अंतर्गत 20 लाख स्टैंड अलोन सौर विद्युत पम्पों की स्थापना की जाती हैं।
यह विद्युत के साथ-साथ जलपूर्ति की सुविधा भी उपलब्ध करवाते हैं।
घटक (ग) इसके माध्यम से वर्तमान में पहले से संचालित 15 लाख वाटर पम्पों को सोलर पैनल से जोड़कर उनका सौरीकरण किया जाता हैं। इससे किसानों को प्रतिवर्ष लगभग 50,000 रुपए का लाभ होगा।
पीएम कुसुम योजना का लाभ

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के माध्यम से अनेक लाभ किसानों को दिये जा रहे हैं। इस योजना के अन्तर्गत लगाये जा रहे सोलर पम्पों को 3 घटकों में विभाजित किया गया हैं।

कुसुम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

पीएम कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाता पासबुक, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण, पत्र ज़मीन के दस्तावेज/पट्टा, मोबाइल नंबर, आवेदक किसान की पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज होने चाहिए।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024 किसान क्रेडिट कार्ड से मिलेगा 1.6 लाख रुपए तक का लोन

PM Kusum Yojana 2024 ऑफिसियल वेबसाइट

योजना का नाम प्रधानमंत्री कुसुम योजना
विभाग नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार
लाभ सोलर प्लांट
सब्सिडी कुल लागत का 90%
आधिकारिक वेबसाइटwww.pmkusum.mnre.gov.in
PM Kusum Yojana 2024 ऑफिसियल वेबसाइट

पीएम कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन

  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.pmkusum.mnre.gov.in पर जाये।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में आपसे सामान्य जानकारी माँगी जाएगी जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि।
  • ध्यानपूर्वक जानकारी दर्ज करें।
  • अब आवेदन के लिए माँगे जा रहे दस्तावेज़ो को स्कैन करके अपलोड करें।
  • दस्तावेज अपलोड होने के बाद फॉर्म सबमिट कर दे।
  • सबमिट होने के बाद आपके सामने पीएम कुसुम योजना में पंजीयन की एक रसीद ओपन होगी।
  • इस रसीद का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख ले।
  • अब आपके आवेदन की जाँच की जाएगी तथा उसके बाद सरकारी अधिकारी द्वारा आपकी भूमि का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
  • भौतिक सत्यापन के बाद आपको सोलर पम्प के लिए होने वाले कुल खर्चे का 10% जमा करवाना होगा।
  • अब एक निर्धारित प्रक्रिया के पश्चात आपके खेत में सोलर पम्प लगवा दिया जाएगा।

इस प्रक्रिया द्वारा आप प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुसुम योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

जो किसान प्रधानमंत्री कुसुम योजना की लिए ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं उनके लिए इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई हैं-

  • इसके लिए सबसे पहले अपने नज़दीक किसान सेवा केंद्र या कृषि विभाग पर जाये।
  • वहाँ योजना से संबंधित अधिकारी से आवेदन फॉर्म की प्रति प्राप्त करें।
  • इस आवेदन फॉर्म में माँगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • जानकारी भरने के बाद आवेदन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज़ो की एक-एक फ़ोटोकॉपी फॉर्म के साथ संलग्न करें।
  • इस कार्य के लिए आप कृषि विभाग से भी सहायता ले सकते हैं।
  • आवेदन में आने वाली हर प्रकार की समस्या का निवारण किया जाएगा।
  • अब आवेदन फॉर्म को विभाग में जमा करवा दे।
  • आगे की प्रक्रिया में आपके आवेदन फॉर्म तथा दस्तावेज़ो की जाँच की जाएगी।
  • इसके बाद आपकी भूमि का भौतिक सत्यापन किया जाएगा तथा कुल लागत का 10% आपसे जमा करवाया जाएगा।
  • एक निर्धारित प्रक्रिया के बाद आपके खेत में सोलर पम्प संयंत्र लगवा दिया जाएगा।

इस प्रक्रिया द्वारा आप प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a comment