केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए PM Sahari Awas Yojana शुरू की गई हैं। इस योजना के माध्यम से शहर में घर बनाने के लिए सरकार द्वारा 1,50,000/- रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही हैं। इस योजना में अब तक हज़ारो लोगों को लाभ मिल चुका हैं। योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता आदि की जानकारी के लिए लेख को अंत तक पूरा पढ़े।
प्रधानमंत्री आवास योजना
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को की गई। इस आवास योजना में आर्थिक कमजोर तथा मध्यम श्रेणी के नागरिकों को रहने के लिए उचित आवास उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया। इसके लिए योजना को एक साथ सम्पूर्ण देश में समान रूप से लागू किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना को 2 उप योजनाओं के माध्यम से संचालित किया जा रहा हैं-
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
- प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में रह रहे ऐसे परिवार जिनके पास स्वयं का पक्का मकान नहीं हैं उन्हें पक्का मकान उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये भारत सरकार आवास योजना के माध्यम से इन परिवारों को मकान बनाने के लिए 1 लाख 50 हज़ार रुपए की राशि आर्थिक सहायता अनुदान के रूप में उपलब्ध करवा रही हैं।
यह पूर्ण रूप से एक केंद्र प्रायोजित योजना हैं अतः इस योजना का संपूर्ण बजट केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता हैं। लेकिन कुछ राज्यो में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर राज्य सरकार की तरफ़ से अनुदान सम्मिलित करके लाभ प्रदान किया जाता हैं।
जैसे हाल ही में राजस्थान राज्य में जारी वार्षिक बजट के दौरान राज्य सरकार ने यह घोषणा की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को दी जाने वाली अनुदान राशि में राजस्थान सरकार द्वारा अतिरिक्त 25,000/- रुपए की राशि प्रदान की जायेगी। अतः आप राजस्थान में पीएम आवास योजना के अंर्तगत ग्रामीण क्षेत्र में 1.45 लाख रुपए तथा शहरी क्षेत्र में 1.75 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जायेगी।
योजना का उद्देश्य
- शहरी क्षेत्र में कच्चे घरों में रह रहे परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध करवाना।
- आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना।
- मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना जिससे इन परिवारों को उधारी में जीवन व्यापन ना करना पड़े।
- कमजोर आर्थिक वर्ग वाले परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना।
- एक सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए इन परिवारों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाना।
PMSAY का लाभ लेने के पात्रता
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी ने इसकी पात्रता शर्ते निर्धारित की हैं जिससे केवल ज़रूरतमंद परिवारों को ही इसका लाभ मिल सके। इसके लिए पात्र लोगों की श्रेणियाँ निर्धारित की गई हैं। इस श्रेणियों की जानकारी निम्नलिखित हैं-
पात्रता श्रेणी | श्रेणी में शामिल परिवार |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | ऐसे परिवार जिनकी कुल सालाना आय 3 लाख रुपए से अधिक ना हो |
निम्न आय समूह (LIG) | 3 लाख से 6 लाख रुपए के मध्य आय वाले परिवार |
मध्यम आय समूह-1 (MIG-1) | 6 लाख से 12 लाख रुपए आय वाले परिवार |
मध्यम आय समूह-2 (MIG-2) | सालाना 12 लाख रुपए से 18 लाख रुपए आय वाले परिवार |
घर बनाने के लिए Hindimosa Awas Yojana से सरकार दे रही 2 लाख रुपए की सहायता, ऐसे मिलेगा योजना लाभ
योजना में शामिल सभी पात्रता श्रेणियों के लिए कुछ सामान्य शर्तें रखी गई हैं जो सभी वर्गों पर समान रूप से लागू होती हैं-
- सभी पात्रता श्रेणियों के लिए निर्धारित आय में उम्मीदवार परिवार के आय के सभी स्रोतों से प्राप्त कुल आय को सम्मिलित किया गया हैं।
- वार्षिक आय में परिवार के मुखिया के अलावा अन्य सदस्यों की आय भी शामिल की गई हैं।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार परिवार के पास पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाइए।
- आवेदक व्यक्ति के परिवार में उन व्यक्तियों को परिवार की श्रेणी में रखा जाएगा जिनका नाम परिवार राशन कार्ड में जुड़ा हुआ हैं।
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक तथा उसके परिवार के किसी भी सदस्य के पास खुदका पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
- योजना का लाभ लेनें के लिए संबंधित क्षेत्र का प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य क्षेत्र में होना आवश्यक हैं।
- यदि उम्मीदवार परिवार ने पहले से ही केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी किसी आवास योजना का लाभ ले रखा हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
PM Sahari Awas Yojana Online Apply
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार परिवार के मुखिया द्वारा pmay-urban.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें। इस योजना में वर्तमान नियम व शर्तों की जानकारी भी इसी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं। योजना में आवेदन करने से पहले इसकी संपूर्ण आधिकारिक जानकारी अवश्य पढ़ ले।